23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खदान में नहाने गए मामा- भांजे डूबे, 4 घंटे से सर्च अभियान जारी

सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे के पणिहारवास पंचायत के सेवली गांव में आज एक मामा व भांजे की खदान में डूबने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Nov 06, 2022

VIDEO: खदान में डूबने से मामा- भांजे की मौत, 4 घंटे से सर्च अभियान जारी

VIDEO: खदान में डूबने से मामा- भांजे की मौत, 4 घंटे से सर्च अभियान जारी

सीकर/खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे के पणिहारवास पंचायत के सेवली गांव में आज एक मामा व भांजे खदान में डूब गए। दोनों दोपहर में खदान में नहाने उतरे थे, पर वापस नहीं लौटे। जब उनके मोबाइल से सूरज की रोशनी टकराकर पास के एक खेत में पड़ी तो उसका मालिक खदान में पहुंचा। जहां दोनों के कपड़े, चप्पल व मोबाइल देख वह भौचक रह गया। उसने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पहले तो लोगों ने अपने स्तर पर दोनों को बचाने की कोशिश की। बाद में सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम के साथ सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जो अब भी दोनों को ढूंढने में जुटी है।

ननिहाल रह रहा था सुनील, मामा के साथ गया था नहाने
जानकारी के अनुसार मृतक 16 वर्षीय श्रवण व रिश्ते का हमउम्र भांजा सुनील है। सुनील अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों मामा- भांजे दोपहर करीब दो बजे घर से निकले थे। करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित खदान में पहुंचकर वे नहाने के लिए पानी में उतर। जिसके बाद वापस नहीं लौटे। सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार विजय बाजिया व थानाधिकारी सोहन लाल सहित कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।

50 फीट की खदान में 25 फीट पानी, सुरक्षा उपाय नदारद
जानकारी के अनुसार खदान बंद है। जो करीब 50 फीट गहरी है। इसमें करीब 25 फीट पानी भरा हुआ है। खदान में चार दीवारी या तारबंदी नहीं होने के साथ किसी भी तरह का कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा है।

मौके पर जुटी भीड़, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग