16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: नाबालिग से गैंगरेप व हत्या के विरोध में दो जिलों के तीन कस्बे रहे बंद, 25 लाख रुपए मिलेगा मुआवजा

सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण इलाके में 24 सितंबर को 15 वर्षीय नाबालिग को गैंगरेप के बाद कुएं में फेंककर हत्या के मामले में आज सीकर व झुंझुनूं के तीन कस्बे बंद रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 05, 2023

नाबालिग से गैंगरेप व हत्या के विरोध में दो जिलों के तीन कस्बे रहे बंद, 25 लाख रुपए मिलेगा मुआवजा

नाबालिग से गैंगरेप व हत्या के विरोध में दो जिलों के तीन कस्बे रहे बंद, 25 लाख रुपए मिलेगा मुआवजा

सीकर/फतेहपुर. राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण इलाके में 24 सितंबर को 15 वर्षीय नाबालिग को गैंगरेप के बाद कुएं में फेंककर हत्या के मामले में आज सीकर व झुंझुनूं के तीन कस्बे बंद रहे। सीकर के फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी और झुंझुनूं के मंडावा कस्बे के बाजार इस दौरान सुबह से ही बंद रहे। संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने जगह— जगह प्रदर्शन भी किया। इस बीच सीकर कलक्टर सौरभ स्वामी व एसपी परिस देशमुख प्रदर्शनकारियों से वार्ता के लिए फतेहपुर पहुंचे। जहां तीन दौर की वार्ता के बाद प्रदर्शनकारियों व प्रशासन के बीच समझौता हुआ। जिसमें पीड़िता के परिवार को 25 लाख रूपये देना तय हुआ।

मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
इससे पहले रामगढ़ कस्बे के ढाकास गांव में प्रहलाद मेघवाल नाम का युवक न्याय की मांग को लेकर गुरुवार सुबह मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से समझाइश कर एक घंटे बाद ही नीचे उतारा। उधर, दोपहर करीब 2 बजे डीएसपी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठे युवक की तबीयत बिगड़ गई। इस पर अधिकारीयों ने जल पिलाकर वहां भी अनशन तुड़वाया।

11 दिन बाद इन मांगों पर सहमति
लंबे संघर्ष व तीन दौर की वार्ता के बाद संघर्ष समिति की मांग आखिरकार 11 दिन बाद मांगी गई। इस दौरान कोर्ट में जल्द ट्रायल व आरोपियों को सख्त सजा के प्रयास तथा कुल 25 लाख रूपय के मुआवजे पर प्रशासन ने सहमति जताई। इस दौरान जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र कांरगा, सरोज कड़वासरा, डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, एसडीएम कपिल उपाध्याय,तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर,कोतवाल इन्द्राज मरोड़िया आदि मौजूद रहे। वार्ता में पूर्व आईपीएस केशर सिंह की भी अहम भूमिका रही।