
Accident: घूमने निकले छह दोस्तों की एसयूवी खाई में पलटी, परखच्चे उड़े, दो की मौत, 4 गंभीर
सीकर/ लोसल. राजस्थान के सीकर जिले के लोसल थाना इलाके के मंगरासी गांव के पास रविवार को भीषण सडक़ हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अजमेर से छह दोस्त रविवार को खाटूश्यामजी व जीणमाता दर्शन के लिए आए थे। वापस लौटते समय कोटपूतली कुचामन हाइवे स्थित मंगरासी गांव के पास उनकी जीप अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे एक खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार सभी दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से लोसल सीएचसी लाया गया। जहां कैलाश नागर (30) पुत्र हरिराम नागर तथा रामस्वरूप (35) पुत्र रामनिवास जांगिड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल जय सिंह पुत्र गणपत सिंह, प्रवीण पुत्र उगम सिंह,गोपाल पुत्र रामलाल तथा गोविंद पुत्र गिरधारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीकर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसयूवी के उड़े परखच्चे, मौके पर बिखरा खून
हादसा बेहद भीषण था। तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर खाई से इतनी तेजी से टकराई की उसके परखच्चे उड़ गए। वहीं, छहों दोस्त गंभीर रूप से घायल होने पर उनका जगह- जगह खून बिखर गया। बाद में नजदीकी लोगों ने एंबुलेंस व पुलिस को सूचना देकर उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया।
Published on:
09 Jul 2023 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
