19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौतेली मां के अत्याचारों से परेशान दो मासूम भाई- बहनों ने छोड़ा घर, 6 दिन बाद मिलने पर पिता के घर जाने से किया इन्कार

राजस्थान के सीकर जिले में सौतेली मां के अत्याचारों से परेशान दो मासूम भाई बहनों के घर छोडऩे का मामला सामने आया है। मारपीट व घर के काम से परेशान होकर दोनों बच्चों ने यह कदम उठाया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 21, 2020

सौतेली मां के अत्याचारों से परेशान दो मासूम भाई- बहनों ने छोड़ा घर, 6 दिन बाद मिलने पर पिता के घर जाने से किया इन्कार

सौतेली मां के अत्याचारों से परेशान दो मासूम भाई- बहनों ने छोड़ा घर, 6 दिन बाद मिलने पर पिता के घर जाने से किया इन्कार

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सौतेली मां के अत्याचारों से परेशान दो मासूम भाई बहनों के घर छोडऩे का मामला सामने आया है। मारपीट व घर के काम से परेशान होकर दोनों बच्चों ने यह कदम उठाया। जिनकी गुमशुदगी दर्ज होने के छह दिन बाद जब वह मिले, तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों भाई-बहन को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है। बाल कल्याण समिति के सदस्य गिरवर सिंह ने बताया कि सदर पुलिस दो गुमशुदा भाई-बहन को लेकर आई है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों ने कांउसलिंग में बताया कि उनका पिता वकील है। पहली मां की मौत हो चुकी है। जिसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद उन पर अत्याचार शुरू हो गए। बच्चों ने बताया कि पिता की दूसरी शादी के बाद से उन दोनों भाई बहनों से घर का काम करवाया जाता है। रोजाना छोटी-छोटी बातों पर मां- बाप मार पिटाई भी करते हैं। दोनों बच्चों को पहले हॉस्टल में भी रखा गया। घर से परेशान होकर दोनों बच्चों ने घर से निकलने का फैसला ले लिया और वह अपने नाना के पास चले गए। इधर, परिजनों ने दोनों काफी तलाश किया। कहीं नहीं मिलने के बाद उन्होंने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। हैडकांस्टेबल मदनलाल ने दोनों को तलाश करने के बाद पेश किया। वहां पर दोनों बच्चों ने नाना-नानी के पास जाने की ही इच्छा कहीं। बाल कल्याण समिति दोनों की काउंसलिंग कर रही है।

पिता के घर जाने से किया मना


बाल कल्याण समिति के सदस्य गिरवर सिंह चारण ने बताया कि दोनों ने काउंसलिंग में बताया कि वह घरेलु अत्याचारों से बहुत ज्यादा परेशान है। ऐसे में वह अब दुबारा अपने मां- बाप के पास नहीं जाना चाहते। उनकी मनाही पर ऐसे में दोनों बच्चों को एकबारगी बाल गृह भेजा गया है। बाल कल्याण समिति सदस्य ने बताया कि दोनों की अभी ओर काउंसलिंग की जायेगी।