
दर्दनाक हादसा: बस में रिश्तेदार को छोडऩे आया था, बस ही बनकर आई दोनों को मौत-
सीकर।
सीकर जिले के पलसाना में एक दर्दनाक हादसे में दो जनों की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार कस्बे में पास शुक्रवार शाम को मंड़ा स्टैंड के पास ही एक ओर हादसा हो गया। वीडियो कोच बस की टक्कर लगने से दो जनों की मौत हो गई। दोनों के शवों को पलसाना अस्पताल में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार सुन्दरपुरा निवासी बनवारीलाल बलाई अपने रिश्तेदारी ढाणी मंडूस्या वाली तन बावड़ी निवासी रामलाल बलाई को बस में बैठाने के लिए बाइक लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के कलिया जोहड़ा स्थित चौहानों की ढाणी बस स्टैंड पर आया था। बाइक को सडक़ किनारे खड़ी कर दोनों बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान सीकर की ओर से आई एक तेज रफ्तार वीडियो कोच बस ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर खाटूश्यामजी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पलसाना अस्पताल पहुंचाया। बाद में परिजनों के आने पर पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने में खड़ी करवा दी है।
Published on:
28 Dec 2019 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
