25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चांद’ का दीदार किए बिना दुनिया से विदा हुई दो सुहागिन, धरी रह गई करवा चौथ की तैयारियां

Married Women Died in Road Accident : बिना ‘चांद’ ( Karva Chauth ) के दीदार किये दोसुहागिन गुरुवार को इस दुनिया से विदा हो गई। दो अलग अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Oct 18, 2019

‘चांद’ का दीदार किए बिना दुनिया से विदा हुई दो सुहागिन, धरी रह गई करवा चौथ की तैयारियां

‘चांद’ का दीदार किए बिना दुनिया से विदा हुई दो सुहागिन, धरी रह गई करवा चौथ की तैयारियां

सीकर/भीलवाड़ा.

Married Women Died in Road Accident : बिना ‘चांद’ ( Karva Chauth ) के दीदार किये दोसुहागिन गुरुवार को इस दुनिया से विदा हो गई। दो अलग अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। अजमेर राजमार्ग पर रेड़वास चौराहे पर गुरुवार सुबह मोपड सवार सरकारी शिक्षका मनीषा (25) पत्नी रामू सैनी को ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षिका झुंझुनूं जिले के काट की रहने वाली थी। उसका पति रामू सीकर में पुलिस कांस्टेबल है। वर्तमान में वह भीलवाड़ा के मंगरोप के निकट सियार गांव स्थित राउमावि में शिक्षिका थी। मोपेड में सवार उसकी साथी शिक्षिका को मामूली चोटें आई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर छोडकऱ फरार हो गया। शिक्षिका मनीषा ने करवा चौथ का व्रत रखा था। वह प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने जा रही थी। उधर सहायक उपनिरीक्षक भोपालसिंह ने बताया कि वह मंगरोप में किराए के मकान में रह रही थी। केन्द्र सरकार की योजना निष्ठा के तहत एसटेक सीनियर सैकंडरी स्कूल में 16 से 20 अक्टूबर तक प्रशिक्षण शिविर लग रहा है। मनीषा और रतनपुरा विद्यालय से कामां, भरतपुर निवासी गुंजन देवी (26) पत्नी रोहित शर्मा मोपेड पर शिविर में हिस्सा लेने जा रही थी। रेड़वास चौराहे पर सडक़ पार करते समय अजमेर की ओर से आ रहे ट्रेलर चालक ने चपेट में ले लिया। गुंजन उछल कर सडक़ किनारे जा गिरी। मनीषा ट्रेलर के टायरों के नीचे आर गई। उसका शव क्षत विक्षत हो गया। पुर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। गुंजन का प्राथमिक उपचार करवाया। मृतका के परिजनों को सूचना दी गई।


परिजनों को बताया घायल हुई
हादसे के बाद फोन पर मनीषा की मौत की खबर नहीं दी। उनको बस बताया गया कि मनीषा घायल हो गई है। वे तत्काल भीलवाड़ा पहुंचें। शाम को परिजन यहां पहुंचे तो मोर्चरी के बाहर कोहराम मच गया। पति बेसुध हो गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए। उधर, हादसे में घायल गुंजन को अस्पताल लाया गया तो वह मनीषा के बारे में पूछती रही।

Read More :

Karva Chauth 2019 : करवा चौथ पर पत्नी को मिला खोया सुहाग तो परिवार में फिर लौटी खुशियां


शाम को करनी थी करवा चौथ की पूजा
मनीषा ने सुबह उसने मकान मालिक की पत्नी को करवा चौथ का व्रत रखने की बात कही। मनीषा का कहना था कि उसके गांव में यह त्योहार नहीं मनाया जाता है। प्रशिक्षण से लौटकर वह भी शाम को पूजा करेगी। मृतका मनीषा की नौकरी पिछले साल नवम्बर में ही लगी थी। इससे पहले वह जालोर में थी। उसका मार्च में सियार विद्यालय में तबादला हुआ था। हादसे के बाद शिक्षक वर्ग में शोक की लहर छा गई। बड़ी संख्या में शिक्षक महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे।


बाइक फिसलने से महिला की मौत
नीमकाथाना. यहां महिला अपने देवर के साथ करवा चौथ का सामान लेने बाजार जा रही थी। रास्ते में बाइक के फिसलने से महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुरानाबास निवासी विमला देवी पत्नी किशनलाल देवर के साथ बाइक पर सवार होकर नीमकाथाना आ रही थी। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से वाहन आ रहा था। तभी बाइक सवार साइड लेने के प्रयास किया। जिससे बाइक फिसल गई। बाइक के फिसलने पर महिला सडक़ पर गिर गई। दुर्घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों की सहायता से महिला को नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस मौके पर पहुंची। चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।


धरी रह गई करवा चौथ की तैयारियां
मृतका महिला बाजार से करवा चौथ का सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान बाजार पहुंचने से पहले ही महिला की हादसे में मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही उसकी मौत का समाचार मिला तो करवा चौथ के पर्व की सारी तैयारियां धरी रह गई। वहीं घर व आसपास का माहौल गमगीन हो गया।

Read More :

ATM लूट भाग रहे बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, गाड़ी पर फेंके पत्थर


नहीं सुनी करवा चौथ की कहानी
परिजनों को जैसे ही देवर व भाभी के हादसे की सूचना मिली तो परिजन कपिल चिकित्सालय में पहुंचे। वहीं परिवार में मृतका के मौत की सूचना लगी तो महिलाओं ने करवा चौथ की कहानी भी नहीं चुनी।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग