26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे माला फेरकर दो हजार लोगों ने किए द्वादश महामंत्र के सवा करोड़ जाप

श्री कल्याणजी के मंदिर में पिछले चार महीनों में करीब दो हजार श्रद्धालुओं ने द्वादश महामंत्र के सवा करोड़ जाप किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Nov 19, 2021

24 घंटे माला फेरकर दो हजार लोगों ने किए द्वादश महामंत्र के सवा करोड़ जाप

24 घंटे माला फेरकर दो हजार लोगों ने किए द्वादश महामंत्र के सवा करोड़ जाप

सीकर. श्री कल्याणजी के मंदिर में पिछले चार महीनों में करीब दो हजार श्रद्धालुओं ने द्वादश महामंत्र के सवा करोड़ जाप किए हैं। श्रद्धालुओं ने शुरुआती तीन महीने 11 घंटे जाप किए। जबकि कार्तिक महीने में 24 घंटे मालाएं जपी गईं। महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि सवा करोड़ द्वादश महामंत्र जाप का संकल्प चातुर्मास के तहत लिया गया था। जिसमें प्रदेशभर के श्रद्धालुओं ने शामिल हो मंदिर में मंत्रों का जाप किया। कार्यकम का समापन शुक्रवार को महाआरती के साथ होगा।

प्रदेशभर के श्रद्धालुओं ने पूरा किया संकल्प
चातुर्मास में सवा करोड़ मंत्र जाप का सकंल्प प्रदेशभ के श्रद्धालुओं ने मिलकर पूरा किया। देवशयनी एकादशी से शुरू हुए जाप शुरुआती तीन महीनों में सुबह पांच से दोपहर बारह व शाम को पांच से रात नौ बजे तक तथा अंतिम एक महीने में दिन- रात लगातार किए गए। जिनमें सीकर के अलावा प्रदेशभर के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर अपने तय संख्या में मंत्रों का जाप किया।

वैकुण्ठ चतुर्दशी मनाई, आज दिवाली के साथ समापन
चातुर्मास में गुरुवार को मंदिर में वैकुण्ठ चतुर्दशी मनाई गई। जिसमें भगवान विष्णु व लक्ष्मी का विशेष श्रृंगार कर वैकुण्ठ की झांकी सजाई गई। समापन शुक्रवार को देव दीपावली के साथ होगा। महाआरती के साथ 1008 दीपों का दान किया जाएगा।