5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर हत्याकांड: सीकर में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 भी लागू

Udaipur Murder : उदयपुर हत्याकांड के बीच उपजे विवाद की लपटें सीकर तक भी पहुंच गई हैं। इसके चलते जयपुर संभाग में भी इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। सीकर व झुंझुनूं जिले में मंगलवार रात साढ़े दस बजे से बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
,

,

Udaipur Murder : उदयपुर हत्याकांड के बीच उपजे विवाद की लपटें सीकर तक भी पहुंच गई हैं। सामाजिक संगठनों से लेकर सियासी दलों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया है। उदयपुर मामले की वजह से जयपुर संभाग में भी इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। सीकर व झुंझुनूं जिले में मंगलवार रात साढ़े दस बजे से बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस संबंध में जयपुर संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले ने आदेश जारी किए है।

इन्हें छोड़ा गया
संभागीय आयुक्त ने आदेश में बताया कि लीज लाईन एवं ब्राडबैंड सेवाओं को छोड़कर इंटरनेट सेवा बंद की गई है। राजस्व सीमा में सेवाएं 2जी, 3जी, 4जी डाटा (मोबाईल इंटर नेट) इंटरनेट सर्विस, ब्लक एसएमस, एमएमएस, व्हाटसप, फेसबुक, ट्वीटर, सोशल मीडिया सर्विस, इंटर नेट सर्विस, वॉइस कॉल सेवा को 24 घंटे के लिए बंद कराया गया है।

अवहेलना की तो कार्रवाई
संभागीय आयुक्त ने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इधर सीकर जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जिले में धारा 144 के आदेश जारी किए है। इसमें पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा धार्मिक भावनाओ को भड़काने वाली पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंटरनेट सेवा बंद होने से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम भी प्रभावित होगा। इस साल में सीकर जिले में पहली बार इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

सियासी दलों में आक्रोश, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भाजपा: राजस्थान में कानून का राज खत्म
भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है। सरकार की चूक की वजह से पूरे समाज पर हमला हुआ है। ऐसे प्रदेश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। यूपी सरकार की तरह राजस्थान सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर एक संदेश देना चाहिए। प्रदेश में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। सरकार को समय रहते हुए इस तरह की घटनाओं को रोकना चाहिए।

कांग्रेस: आरोपी गिरफ्तार, सौहार्द बनाए रखें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी उदयपुर मामले को लेकर ट्वीट किया। प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। समाज में घृणा और क्रूरता का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सभी पक्षों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। वहीं जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने कहा कि उदयपुर में हुई युवक की हत्या के मामले में सरकार अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबंद्ध है।

माकपा: दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें सरकार
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के राज्य सचिव अमराराम व जिला सचिव किशन पारीक ने कहा कि घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का एक नियोजित मकसद साफ नजर आता है। हत्यारों का मकसद सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ कर सांप्रदायिकता घृणा को बढ़ावा देना है। पार्टी मांग करती है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कुछ लोग भाईचारे को बिगाडऩे पर तुले हुए हैं।