राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी कॉरिडोर की डीपीआर को लेकर अब सरकार ने प्रयास तेज कर दिए है। प्रस्तावित डीपीआर में सबसे ज्यादा फोकस सुविधा क्षेत्र को लेकर रहेगा। इसे लेकर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें खाटूश्यामजी मंदिर कॉरिडोर ( Khatushyam Temple Corridor) की प्रस्तावित डीपीआर को लेकर चर्चा हुई। मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में जन सुविधाओं के लिए जगह चिन्हित करने पर विचार-विमर्श हुआ है। सड़क, परिवहन, यात्रियों के रुकने, दर्शनों में आसानी, भीड़ नियंत्रण सहित कई पहलुओं को ध्यान में रखकर DPR तैयार की जाएगी। खाटूश्यामजी कॉरिडोर को एक मॉडल के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वित्त, सार्वजनिक निर्माण और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में वर्तमान चुनौतियों को लेकर भी चर्चा हुई। राज्य सरकार ने बजट में खाटूश्यामजी मंदिर विकास के लिए राशी की घोषणा की थी। पिछले दिनों सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सीकर दौरे के दौरान कहा था कि यदि खाटूश्याम मंदिर कॉरिडोर के लिए राशि कम पड़ती है तो अन्य मद से बजट स्वीकृत किया जाएगा।