
खंडेला. कस्बे के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के पीछे शुक्रवार शाम को शेखावाटी विवि सीकर को डाक द्वारा भेजी गई कॉपियां का लिफाफा लावारिस मिला। लिफाफे के पर सेठ मोतीलाल महाविद्यालय झुंझुनू से 19 अप्रैल 2017 को स्पीड पोस्ट से भेजने की मुहर लगी है। इससे विवि व डाक विभाग पर सवालिया निशान लगाता नजर आ रहा है।
क्या यह लिफाफा 9 माह बाद भी सीकर नहीं पहुंचा या सीकर पहुंचने के बजाए खण्डेला पहुंच गया। यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा। कस्बे की सीएचसी में चिकित्सकों के आवासों के पास लावारिस हालत में पड़ा हुआ मिला है।
लिफाफे पर लाल अक्षरों से यूएम केस भी लिखा हुआ हैैै, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को भेजी गई थी। सूचना खंडेला थाना पुलिस को दी गई।
Updated on:
20 Jan 2018 12:15 pm
Published on:
20 Jan 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
