सीकर. संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रीय आव्हान पर बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सांसद बृजभूषण का पुतल फूंका। मोर्चा की मांग है सांसद बृजभूषण पर पहलवानों के द्वारा दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में केंद्र सरकार सांसद बृजभूषण को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की करें। जल्दी अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो संयुक्त किसान मोर्चा बड़ा आंदोलन करेगा। संयोजक उस्मान खान ने बताया कि महिला पहलवानों के साथ केंद्र सरकार न्याय नहीं कर रही है। दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में भी सांसद को बचाया जा रहा है ।