16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: शहीद गुर्जर की प्रतिमा का किया अनावरण

सीकर. अजीतगढ़ के गांव सांवलपुरा तवरान की ढाणी लोहिया में थ्री राजपूत बटालियन में नायब सूबेदार शहीद रामपाल गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण रविवार को कालाकोटा के संत बलदेव दास के सान्निध्य में किया गया।

1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jul 10, 2023

Video: शहीद गुर्जर की प्रतिमा का किया अनावरण

Video: शहीद गुर्जर की प्रतिमा का किया अनावरण

सीकर. अजीतगढ़ के गांव सांवलपुरा तवरान की ढाणी लोहिया में थ्री राजपूत बटालियन में नायब सूबेदार शहीद रामपाल गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण रविवार को कालाकोटा के संत बलदेव दास के सान्निध्य में किया गया। अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य बालेदु सिंह शेखावत थे एवं अध्यक्षता भाजपा नेता प्रेम सिंह बाजोर ने की।कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शहीद रामपाल गुर्जर अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद अतिथियों ने शहीद गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण किया। संत बलदेव दास ने कहा कि सैनिकों के कारण ही आज देश सुरक्षित है। बालेंदु सिंह ने कहा कि हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उधर भाजपा नेता प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि हमें सैनिकों का सम्मान करना चाहिए जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करते हैं। अतिथि व अन्य लोगों ने शहीद गुर्जर की प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद के पिता बीरबल गुर्जर, माता आची देवी, वीरांगना सुरेश गुर्जर, समेत पुत्र पुत्रियां एवं परिवार जनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सांवलपुरा तवरान के सरपंच मामराज गुर्जर ने सभी का आभार जताया।

इस अवसर पर समाजसेवी बलराम यादव, खटकड़ सरपंच शंभू दयाल मीणा, भाकिमो की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन चौधरी, जिला परिषद सदस्य कैलाश कमांडो, रामस्वरूप कसाना, फूलचंद गुर्जर, पूरण मीणा, डॉ. मंगल यादव थे। इस अवसर पर डीसी भढ़ाना, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल योगी, विक्रम सिंह गुर्जर, घनश्याम शर्मा, बलवीर सिंह, नरपत सिंह झाड़ली, कैलाश यादव समेत हजारों लोग उपस्थित थे।

शहीद नायब सूबेदार रामपाल गुर्जर पुंछ रजौरी कश्मीर में तैनात थे। 2 मई 2021 को ड्यूटी के दौरान वे शहीद हो गए। इनका एक बेटा विजय पाल कक्षा 12वीं में है, पुत्री विनीता कक्षा 7वीं में एवं छोटी पुत्री खुशी पांचवी कक्षा में है। वीरांगना सुरेश देवी गृहिणी है एवं बूढ़े माता-पिता घर पर ही रहते हैं।