श्रमिक को न्याय दिलाने के लिए धरना
मावंडा. श्रमिक को न्याय दिलाने के लिए बुधवार को ग्रामीणों ने झालरा की सीमेंट फैक्ट्री के दरवाजे के सामने धरना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिक बिट्टू स्वामी का बायां हाथ मशीन में आने से उसके घर के हालात खराब हो चुके हैं । ऐसे में जब तक फैक्ट्री मालिक श्रमिक को उचित मुआवजा नहीं देता वे धरना जारी रखेंगे । गौरतलब है कि लाखा की नांगल निवासी बिटू स्वामी का नौ फरवरी का फैक्ट्री में काम करते समय बायां हाथ मशीन में आ गया था। इससे उसकी अंगुलियां टूट गई थी।