scriptराजस्थान में यहां डेयरी बूथों के आवंटन पर हंगामा | Uproar over allocation of dairy booths | Patrika News
सीकर

राजस्थान में यहां डेयरी बूथों के आवंटन पर हंगामा

सीकर. रींगस कस्बे में पांच स्थानों पर लगने वाले डेयरी बूथों के लिए नगरपालिका की ओर से मंगलवार को लॉटरी निकाली गई। लॉटरी में 20 आवेदन निकाले गए जिनमें से साक्षात्कार के आधार पर पांच लोगों का डेयरी बूथ आवंटन के लिए चयन किया गया।

सीकरMar 23, 2023 / 10:59 am

Mukesh Kumawat

राजस्थान में यहां  डेयरी बूथों के आवंटन पर हंगामा

राजस्थान में यहां डेयरी बूथों के आवंटन पर हंगामा

सीकर. रींगस कस्बे में पांच स्थानों पर लगने वाले डेयरी बूथों के लिए नगरपालिका की ओर से मंगलवार को लॉटरी निकाली गई। लॉटरी में 20 आवेदन निकाले गए जिनमें से साक्षात्कार के आधार पर पांच लोगों का डेयरी बूथ आवंटन के लिए चयन किया गया। बुधवार को नगर पालिका की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची चस्पा करने के साथ ही विवाद शुरू हो गया। नगरपालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने लॉटरी में धांधली का आरोप लगाते हुए लॉटरी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग रखी। वार्ड 26 से पार्षद दीपा गंगावत ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में शैतान सिंह के नाम से डेयरी बूथ आवंटित किया गया है जिनकी पत्नी नगरपालिका में कर्मचारी है। उनके वार्ड से अनुसूचित जाति के पवन पुत्र शंकरलाल का लॉटरी में चयन हुआ था। गरीब परिवार होने के बावजूद भी उसे डेयरी का बूथ आवंटित नहीं करके चेहेतों को बूथ आवंटित किए गए हैं। बुधवार को जनप्रतिनिधियों ने ईओ सीताराम कुमावत, तहसीलदार सुमन चौधरी को लॉटरी प्रक्रिया निरस्त करने का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा, पार्षद लोकेश कुमावत, अमित कुमावत, मोतीलाल कुमावत, पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत, सरदार सिंह आदि मौजूद थे। इस मामले में नगर पालिका के ईओ सीताराम कुमावत का कहना है कि लॉटरी प्रक्रिया की पूर्ण वीडियोग्राफी करवाई गई है। इसमें किसी प्रकार की धांधली नहीं है। फिर भी किसी प्रकार की आपत्ति या गलत दस्तावेज पेश किए गए तो उसकी जांच करवा ली जाएगी।

श्रमिक को न्याय दिलाने के लिए धरना

मावंडा. श्रमिक को न्याय दिलाने के लिए बुधवार को ग्रामीणों ने झालरा की सीमेंट फैक्ट्री के दरवाजे के सामने धरना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिक बिट्टू स्वामी का बायां हाथ मशीन में आने से उसके घर के हालात खराब हो चुके हैं । ऐसे में जब तक फैक्ट्री मालिक श्रमिक को उचित मुआवजा नहीं देता वे धरना जारी रखेंगे । गौरतलब है कि लाखा की नांगल निवासी बिटू स्वामी का नौ फरवरी का फैक्ट्री में काम करते समय बायां हाथ मशीन में आ गया था। इससे उसकी अंगुलियां टूट गई थी।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में यहां डेयरी बूथों के आवंटन पर हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो