25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Veer Tejaji Maharaj Ka Mandir: अलोदा में बनेगा खरनाल की तर्ज पर वीर तेजाजी का मंदिर

Veer Tejaji Maharaj Ka Mandir: लोक देवता तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल (नागौर) के मुख्य मंदिर की तर्ज पर अलोदा गांव में वीर तेजाजी महाराज का भव्य मंदिर बनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Nupur Sharma

Sep 12, 2023

_veer_tejaji_maharaj_temple.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/सीकर/खाटूश्यामजी। Veer Tejaji Maharaj Ka Mandir: लोक देवता तेजाजी महाराज की जन्मस्थली खरनाल (नागौर) के मुख्य मंदिर की तर्ज पर अलोदा गांव में वीर तेजाजी महाराज का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। बिजली ग्रिड के सामने जीणमाताजी रोड़ पर जन सहयोग से बनने वाले मंदिर का सोमवार को भूमिपूजन किया गया।

इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच निर्माण कार्य शुरू कर आधारशिला रखी गई। तीन करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनने वाले इस मंदिर में संगमरमर का पत्थर काम में लिया जाएगा। मंदिर निर्माण को लेकर अलोदा, खाटूश्यामजी, पलसाना, रानोली सहित आसपास के गांवों के लोगों से सहयोग लिया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया है कि 2024 की तेजादशमी के दिन मूर्ति स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग व आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू, शहर के गणपति मंदिरों में हुआ विशेष आयोजन, कलश यात्रा पहुंची मोती डूंगरी मंदिर

ये होंगी सुविधाएं : मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर भवन तीन मंजिला होगा। इसमें नीचे बेसमेंट रहेगा। उसके ऊपर तेजाजी महाराज की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी और मंदिर के ऊपर बड़ा गुंबद बनेगा। मंदिर में ही बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने व नहाने-धोने की व्यवस्था होगी। मंदिर परिसर में गार्डन भी बनाया जाएगा। मंदिर का मुख्य द्वार भी भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा।