19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: वीरांगना को सम्मान के साथ ढाणी तक मिली सड़क

नीमकाथाना. मावण्डा ग्राम श्यामपुरा की चिमन सिंह की ढाणी निवासी वीरांगना मंगन कंवर को नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने सम्मान देने के साथ उनकी ढाणी तक सड़क का शिल्यानास किया। करीब 6 दशक से वीरांगना मंगन कंवर अपनी पेंशन से ढाणी में सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल के लिए ट्यूबवेल, टंकी, हैंडपम्प, शिव मन्दिर, वन क्षेत्र के निकट वन्य जीवों के लिए होद बनाकर पाइपलाइन बिछाकर उनके लिए भी पेयजल आपूर्ति करना आदि विकास कार्य कर उन सभी का संचालन कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jul 11, 2023

Video: वीरांगना को सम्मान के साथ ढाणी तक मिली सड़क

Video: वीरांगना को सम्मान के साथ ढाणी तक मिली सड़क

नीमकाथाना. मावण्डा ग्राम श्यामपुरा की चिमन सिंह की ढाणी निवासी वीरांगना मंगन कंवर को नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने सम्मान देने के साथ उनकी ढाणी तक सड़क का शिल्यानास किया। करीब 6 दशक से वीरांगना मंगन कंवर अपनी पेंशन से ढाणी में सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल के लिए ट्यूबवेल, टंकी, हैंडपम्प, शिव मन्दिर, वन क्षेत्र के निकट वन्य जीवों के लिए होद बनाकर पाइपलाइन बिछाकर उनके लिए भी पेयजल आपूर्ति करना आदि विकास कार्य कर उन सभी का संचालन कर रही हैं। करीब सात वर्ष पहले वीरांगना ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सड़क बनाने की मांग की थी। वीरांगना की ढाणी के लिए 40 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के अलावा विधायक ने ढाणी में आंगनबाड़ी केन्द्र खुलवाने व एक ट्यूबवेल कराने का आश्वासन दिया। विधायक सुरेश मोदी ने ग्राम जीलो व ग्राम बिहारीपुर में भी सड़कों का शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान कांता प्रसाद, राजपाल ढोई, पूर्व सरपंच महावीर गुर्जर, कृष्ण गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दिवान, डाबला सरपंच सागर मल यादव आदि उपस्थित रहे।

नीमकाथाना. समीपवर्ती गांव जीलों में राजकीय पशु चिकित्साल के नवीन भवन का लोकार्पण व चार सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। विधायक सुरेश मोदी ने विकास कार्यों शुभारंभ किया। पशु चिकित्सालय भवन 35.90 लाख की लागत से बनाया गया है। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान, पीसीसी सदस्य कांता प्रसाद शर्मा भी उपस्थित थे। विधायक मोदी ने बताया कि बिहारीपुर में बीरबल जांगिड़ के खेत से गंगाराम मंदिर तक 35 लाख की लागत से एक किमी लंबी सड़क, बिहारीपुर से मेवाडा रोड तक वाया तुलाराम आरा मशीन तक 80 लाख की लागत से 2 किमी लंबी, जीलो से पोसवालो की ढाणी तक 35 लाख की लागत से 800 मीटर लंबी सड़क और श्यामपुरा भैरूजी मंदिर से चिमन सिंह की ढाणी तक 40 लाख की लागत से 1.30 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा। सड़कें पांच साल की गारंटी पीरियड में रहेगी। कार्यक्रम में मदनलाल सैनी, सरपंच शांति देवी, सागर सरंपच, अनिल सरंपच, राजपाल डोई, मूखराम, सतवीर यादव, नंदलाल सोनी, छाजू पूर्व सरपंच, नरेश वर्मा, राजेन्द्र मीणा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।