
वादे नहीं, गारंटियों के लिए याद किया जाएगा ये चुनाव
विधानसभा चुनाव अंतिम मुकाम पर पहुंच गया है। मतदान के साथ ही शनिवार से चुनाव परिणाम का इंतजार शुरू हो जाएगा। इस बीच लोगों की निगाहें तीन नए चेहरों पर भी टिकी है। जिनमें से दो भाजपा और एक कांग्रेस से पहली बार ताल ठोक रहे हैं। खास बात ये है कि तीनों ही चेहरों के सामने चुनावी मुकाबला आमने-सामने की बजाय त्रिकोणीय व चतुष्कोण में फंसा है। जहां उन्हें मौजूदा व पूर्व विधायकों के रूप में दिग्गजों से चुनौती मिल रही है। ऐसे में यहां चुनाव में नई रोचकता बनी हुई है।
श्रवण चौधरी: विधायक, पूर्व विधायक व बागी से मुकाबला
फतेहपुर में भाजपा ने नए चेहरे के रूप में सीएलसी कोचिंग निदेशक श्रवण चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। शिक्षा से पहली बार राजनीति क्षेत्र में आए चौधरी के सामने विधायक हाकम अली व पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के अलावा अपनी ही पार्टी के बागी व पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा की तीन तरफा चुनौती है। तीन पुराने राजनीतिज्ञों के सामने यहां नए चेहरे की चुनौती रोचकता का कारण बनी हुई है। शिक्षा क्षेत्र की अपनी उपलब्धि, फतेहपुर के विकास के विजन, युवा टीम व भाजपा कार्यकर्ताओं के दम पर चौधरी जीत का दंभ भर रहे हैं। चुनावी हवा पक्ष में करने के लिए भाजपा यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सभा करवा चुकी है।
धोद: शिक्षक नेता के सामने राजनेता
धोद में कांग्रेस ने शिक्षक नेता जगदीश दानोदिया पर दाव खेला है। पर शिक्षक नेता के सामने यहां दो राजनेता पूर्व विधायक गोरधन वर्मा और पेमाराम भाजपा व माकपा से खम ठोके हुए है। जिनके सामने शिक्षक दानोदिया की परीक्षा का परिणाम देखना भी लोगों के लिए दिलचस्पी का कारण बना हुआ है। दानोदिया सरकारी उपलब्धियों व शैक्षिक क्षेत्र में बदलाव का विजन रख जनमत को पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं।
दांतारामगढ़: कुमावत का बड़ी पंचायत में जाने का सपना
दांतारामगढ़ में जिला परिषद सदस्य रहे गजानंद कुमावत भाजपा से नया चेहरा है। बड़ी पंचायत में जाने के उनके सपने में कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक वीरेंद्र सिंह और माकपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक अमराराम बड़ा रोड़ा बने हुए हैं। जिनसे पार पाने के लिए भाजपा यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा भी करवा चुकी है। पार्टी व जातिगत मतों के साथ जाट मतों के धु्रवीकरण से भाजपा यहां जीत की उम्मीद लगाए हुए है। पर हकीकत में त्रिकोणीय पेज में फंसा मुकाबला यहां बेहद करीबी बना हुआ है।
Published on:
25 Nov 2023 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
