
सीकर. नेछवा नेछवा थाना क्षेत्र के जुलियासर गांव में लडक़ी को छेडऩे के आरोप में एक युवक के साथ करीब दो घंटे तक गांव के सार्वजनिक चौक में हैवानियत की गई।
आगे देखें अधिक तस्वीरें
युवक का मुंह काला कर बिजली के पोल से बांध दिया गया और जमकर मारपीट की गई। लोग उसे पीटते रहे, लेकिन किसी ने छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई। यहां तक की उसके शरीर पर पेशाब भी डाल दिया गया। दूसरे दिन सोमवार को युवक का कोई पता नहीं चल पाया। SEE MORE PHOTO IN NEXT SLIDE
जानकारी के मुताबिक गांव के एक युवक (नाबालिग भी बताया जा रहा है ) ने खेत में जा रही नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ की। बालिका ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन व गांव के कुछ लोग युवक को पकडकऱ गांव में पशु चिकित्सालय के पास स्थित चौक में लाए और उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद उसे वहीं पर एक बिजली के खंभे से बांध दिया।
यहां करीब दो घंटे तक रुक रुक कर ये लोग उससे मारपीट करते रहे। इस दौरान एक बोतल से उसके शरीर पर कुछ डाला गया। कुछ लोग इसे पेट्रोल तो कुछ लोग यूरिन बता रहे थे, लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि बोतल में क्या था। काफी देर तक मारपीट के बाद इन्होंने युवक को धमकी देकर छोड़ दिया।
वीडियो वायरल हुआ तो दौडऩे लगे अफसर
गांव के ही कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो शाम होते होते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अफसर दौड़ भाग करने लगे। हालांकि जब पुलिस गांव में पहुंची तो कोई भी वहां नहीं मिला।
इनका कहना है
इस तरह का मामला मेरी जानकारी में नहीं है। आपके जरिए ही यह सूचना मिली है। अगर इस तरह का मामला है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गोपीराम बाजिया, थानाधिकारी, नेछवा
Updated on:
02 Oct 2017 07:15 pm
Published on:
02 Oct 2017 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
