
ग्रामीणों ने सांप्रदायिक तनाव की जताई आशंका, जान जोखिम में डालने की दी चेतावनी
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर की नजदीकी भैरुपुरा पंचायत के गांव ढाका की ढाणी के ग्रामीण मंगलवार को सीकर पहुंच गए। यहां उन्होंने गांव में प्रस्तावित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के खिलाफ आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। सरपंच रामकुमार ने बताया कि भैरूपुरा पंचायत में एक भी अल्पसंख्यक परिवार नहीं है और प्रस्तावित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की जमीन आबादी के बीचों बीच है। जहां शमशान, सरकारी स्कूल व उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ भैरुंजी का मंदिर भी है। ऐसे में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलने पर भविष्य में सरकारी योजनाओं के लिए जमीन नहीं बचेगी। वहीं, मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान सांप्रदायिक तनाव होने की भी आशंका रहेगी। इसके अलावा प्रस्ताविज जमीन पर भोपा, बावरी, लोहार जाति के लोग भी बसे हैं। ऐसे में
सरकार को अल्पसंख्यक विद्यालय गांव में नहीं खोलना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शासन व प्रशासन ढाका की ढाणी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलेगा तो ग्रामीण जान जोखिम में डालते हुए उग्र आंदोलन करेंगे।
जमीन की एनओसी बिना तय किया विद्यालय
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि आवासीय विद्यालय के लिए नियम भी ताक पर रखे जा रहे हैं। विद्यालय की जमीन के लिए पंचायत से एनओसी भी नहीं ली गई। बिना एनओसी के धोद विधायक की मौखिक अनुमति से विद्यालय की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इस दौरान मोहन खीचड़, महावीर खीचड़, रामदेव, महावीर खीचड़, झाबर ढाका, प्रभु भोपा, टीकुराम पचार, आदित्य, भागीरथ नेहरा आदि मौजूद रहे।
Published on:
23 May 2023 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
