
खाटूश्यामजी। नववर्ष 2025 पर आयोजित होने वाले मेले पर विश्ववियात खाटू नगरी में भरने वाले मेले पर भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटूश्याम जी एवं स्थानीय मेला प्रबंधन प्रशासन ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए 4 दिन के लिए वीआईपी दर्शन व्यवस्था को बंद कर दिया है।
सूचना में बताया है कि विगत वर्षों के अनुभव से अत्यधिक भीड़ एवं विशाल मेला दिनांक 30 दिसंबर 2024 से 03 जनवरी 2025 तक संभाव्य है। वहीं दिनांक 31 दिसंबर और 01 जनवरी को अत्यधिक भीड़ रहेगी। श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी की भौतिक अवस्थिति में अभी अलग से कोई वीआईपी कॉरिडोर एवं उपयुक्त व्यवस्था नहीं है।
अत: उक्त मेला अवधि में दिनांक 30 दिसंबर 24 से दिनांक 2 जनवरी 2025 की दोपहर तक केवल नियमित दर्शन ही होंगे और अलग से कोई वीआईपी दर्शन व्यवस्था नहीं होगी। केवल वास्तविक वीआईपी व वीवीआईपी जिनका प्रोटोकॉल निहित और सूचीबद्ध है को ही प्रोटोकॉल के तहत दर्शन पुलिस एवं प्रशासन द्वारा करवाए जाएंगे।
Updated on:
29 Dec 2024 11:57 am
Published on:
29 Dec 2024 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
