9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीकर में बढा वायरल निमोनिया, मेडिसिन ओपीडी में हर सातवें मरीज में लक्षण

तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सीकर जिले में वायरल निमोनिया के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं। कल्याण अस्पताल की ओपीडी में महज एक सप्ताह में ही 50 प्रतिशत से ज्यादा मरीज वायरल निमोनिया के आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
सीकर में बढा वायरल निमोनिया

सीकर में बढा वायरल निमोनिया

तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सीकर जिले में वायरल निमोनिया के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं। कल्याण अस्पताल की ओपीडी में महज एक सप्ताह में ही 50 प्रतिशत से ज्यादा मरीज वायरल निमोनिया के आ रहे हैं। चिंताजनक बात है कि वायरल निमोनिया हर आयु वर्ग के लोग में तेजी से फैल रहा है। खांसी के कारण कई मरीजों को पसलियों में दर्द की शिकायत भी तेजी से बढ़ी है। कुछ मरीजों में इंफेक्शन गले से बढ़कर सीने तक पहुंच रहा है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद स्वाइन फ्लू से मिलते-जुलते लक्षणों के आधार पर ही मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कमोबेश यही हालात सरकारी जनाना अस्पताल की बच्चा रोग विभाग ओपीडी के है।
वायरस के अनुकूल वातावरण
सर्द और गर्म वातावरण में कई तरह के वायरस एक्टिव हो जाते हैं। चिकित्सकों के अनुसार इस समय स्वाइन फ्लू का पीक सीजन चल रहा है। आमतौर पर मौसमी बीमारियां पांच से सात दिन में ही ठीक हो जाती हैं, लेकिन इस बार मरीजों को दवाइयां भी लंबे समय तक लेनी पड़ रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में संक्रमण की चपेट में आने वाले रोगियों की संख्या बढ़ सकती है।
इनका कहना है
वायरल निमोनिया के मरीज बढ़े हैं लेकिन स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ रही है ऐसे में लक्षणों के आधार पर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मधुमेह और बीपी के मरीजों में ज्यादा लक्षण नजर आ रहे हैं।

डॉ. मुकेश वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज