18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव 2018-19 में EVM से वोट देते समय मतदाता को दिखेगी इस शख्स की तस्वीर

https://www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
Jhunjhunu Election News

VVPAT machines will Attached EVM in Rajasthan Assembly election 2018

झुंझुनूं. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018-19 में इस बार मतदाताओं को वोट डालते समय कुछ खास अनुभव होगा। अब मतदाता यह देख पाएगा कि उसने जिस प्रत्याशी का वोट दिया है, उसे मिला है या नहीं। साथ ही मतदाता अपने प्रत्याशी की तस्वीर भी देख सकेगा। इसके लिए इस बार के राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन को उपयोग होगा।

सीकर जिला परिषद में सियासी ड्रामा, सीइओ-प्रमुख आमने-सामने

नई व्यवस्था को देखते हुए चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव करवाने के लिए झुंझुनूं जिला प्रशासन को 2633 वीयू एवं 2196 सीयू मशीन आवंटित की है। 28 जून 2018 से 6 जुलाई 2018 तक फस्र्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) की गई। इस एफएलसी में 10 वीयू तथा 17 सीयू मशीनों में तकनीकी कमी पाए जाने पर इन्हें वापस बैंगलोर की कम्पनी बीईएल को भिजवा दिया है। जहां से यह वापस रिपलेस होकर आएंगी।

भाई के बारे में यह झूठ बोलकर तीन युवकों ने किया शादीशुदा महिला का रेप

झुंझुनूं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जिले के राजनीतिक दलों एवं चुनाव से संबंधित अधिकारियों के सामने एफएलसी की गई और जो मशीनें सही पाई गई उनको कम्पनी के इंजीनियरों द्वारा ओके प्रमाण पत्र जारी किए गए। अब वीवीपेट मशीनें आने के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने इन मशीनों की वापस चैकिंग की जाएगी। अभियान के तौर पर लोगों को समय-समय पर इन मशीनों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के ग्राम पंचायतों में भी लोगों को इन मशीनों के उपयोग की जानकारी दी जाएगी।।

अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिया ने बताया कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग की ओर से कई बदलाव किए गए हैं, ताकि मतदाताओं को सुविधा हो सकें और वे अपने मत का उपयोग सही तरीके से कर सकें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरिक्षण का कार्य भी किया जा रहा है, जिसमें वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधित करवाने जैसे कार्य किए जाएंगे।