
Video: थोई में जल संकट गहराया, विरोध में उतरे ग्रामीण
थोई. कस्बे के वार्ड 10 व 11 के निवासियों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ शीतला माता मंदिर प्रांगण में सैकड़ों लोगों ने विरोध जताया। भीषण गर्मी में पशुओं को भी पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों वार्डों में 5 से 10 मिनट की पेयजल आपूर्ति हो रही है।
ग्रामीण कैलाश कुमावत ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों व सरपंच को समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन कभी बिजली नहीं आने का तो कभी मोटर खराब होना बता दिया जाता है। पंच नरेश कुमावत ने मौके पर सरपंच राम प्रकाश सैनी व कनिष्ठ अभियंता मीना गर्ग को फोन कर समस्या समाधान के लिए बुलवाया, लेकिन आश्वासन दिया कि हम आ रहे हैं। एक सप्ताह से पेयजल संकट है। सप्लाईकर्मी कहता है रोजाना आधे घंटे सप्लाई दी जा रही है। महिलाओं ने कहा कि नहाने-धोने और पशुओं को पिलाने के लिए मजबूरी में 400-500 रुपए में टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना के बाद भी मौके पर अधिकारी नहीं आए। ग्रामीणों ने पानी की समस्या से निजात दिलवाने की मां की है।
सांयकाल 6 बजे शीतला माता के मंदिर में जलदाय विभाग के कर्मचारी, अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सरपंच राम प्रकाश सैनी पहुंचे। सहायक अभियंता आशीष चाहर व कनिष्ठ अभियंता मीना गर्ग ग्रामीणों से समस्या जानकर मौके पर जलदाय विभाग के कर्मचारी अशोक कुमार को बुलाकर सप्लाई ठीक तरीके से देने के लिए पाबंद किया। इस दौरान पंच नरेश कुमावत, महावीर कुमावत, पुरुषोत्तम, कैलाश चंद, उर्मिला जैन, सुरजी देवी, चिरंजी लाल आदि थे।
Published on:
24 May 2023 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
