25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने बताई थी परेशानी, सीएम वसुन्धरा राजे के आदेश पर भी नहीं मिला पानी

गांव झालरा के लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा हैं।

2 min read
Google source verification
water problem

मावण्डा. गांव झालरा के लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा हैं। गांव के राजपूत मोहल्ले में बनी टंकी में पेयजल आपूर्ति के लिए लगी ट्यूबवेल सूख गई है। जनसंवाद में सीएम के आदेश के बाद भी पानी नसीब नहीं हुआ। गांव के पप्पू सिंह व अनिल सिंह सहित महिलाओं का कहना है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों व नीमकाथाना विधायक प्रेम सिंह बाजौर को भी अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता आशा कंवर ने बताया कि उन्होंने पाटन में मुख्यमंत्री जनसंवाद के दौरान गांव में पानी की समस्या बताई।

मुख्यमंत्री ने विधायक बाजौर व अधिकारियों को तुरन्त समस्या का समाधान करने के आदेश दिए थे, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश हवा हो गए। ऐसे में ग्रामीणों को टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा हैं। उधर अधिशासी अभियंता मदनलाल मीणा ने बताया कि यहां शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर शुरू किए जाएंगे और एक ट्यूबवेल भी करवाया जाएगा।


हैण्डपंप नकारा, पानी को तरस रहे लोग
टोडा. गांव के बिहारी जी मंदिर के पास लगा हैण्डपंप कई दिनों से खराब होने से लोग परेशान हैं। ग्रामीण पवन कुमार शर्मा, रोहिताश शर्मा व रामचंद्र पुजारी ने बताया कि हैंडपंप को खराब हुए पांच माह हो गए। जलदाय विभाग हर दूसरे दिन पानी की सप्लाई की रहा है। जिस दिन सप्लाई नहीं होता उस दिन दूरदराज से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि हैण्डपंप को ठीक करवाने के लिए कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया जा चुका है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही हैण्डपंप ठीक करवाने की मांग की है।

सीकर में मनमर्जी से कनेक्शन पर ग्रामीणों में आक्रोश

चला . कस्बे की 3.12 करोड़ की महती पेयजल योजना के तहत मुख्य बस स्टैण्ड से लेकर मोहल्ला कुड़ी की ओर डाली जा रही पाइपलाइन में जलदाय कर्मचारी उपभोक्ताओं के नियमानुसार वैध कनेक्शन कर रहे हैं। मगर अधिकारियों की अनदेखी के कारण कुछ नासमझ लोगों ने देर रात पांच अवैध कनेक्शन कर लिए। सुबह जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। ग्रामीणाों ने नीमकाथाना एक्सईन मदनलाल मीना व सहायक अभियंता दौलतराम वर्मा को शिकायत कर लाइनों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जलदाय कर्मचारी मुस्ताक खान, फू लचन्द ने बताया कि लाइनों में मनमर्जी कनेक्शन करने वालों के बारे में अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। सहायक अभियंता ने बताया कि नई लाइन में इस तरह कनेक्शन करना राजकार्य बाधा में आता है। ग्रामीणों की शिकायत आई है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


कार्यकारिणी का गठन
टोडा. गांव में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की कार्यकारिणी गठित की। इसमें अध्यक्ष संजय सिंह दूबड़ा, उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह दीपावास व पप्पू सिंह जांटाला, सचिव मुकेश सिंह, महासचिव बजरंग सिंह, मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह दूबड़ा को बनाया गया। गठन नीमकाथाना अध्यक्ष कालू सिंह व उपाध्यक्ष हाकिम सिंह दीपावास के निर्देशन में किया गया। इस दौरान विक्रम सिंह तंवर, नरेंद्र सिंह तंवर, भरत सिंह, दीपक सिंह आदि थे।