20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: गांवों में शिक्षा सेतु योजना का लाभ दिलवाएं ग्राम साथिन

नीमकाथाना. ब्लॉक की सभी ग्राम साथिनों की मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ अनुराधा सक्सैना की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित हुई। इस अवसर पर सभी ग्राम साथिनों के काम काज की विस्तृत समीक्षा की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jul 25, 2023

VIDEO: गांवों में शिक्षा सेतु योजना का लाभ दिलवाएं ग्राम साथिन

VIDEO: गांवों में शिक्षा सेतु योजना का लाभ दिलवाएं ग्राम साथिन

नीमकाथाना. ब्लॉक की सभी ग्राम साथिनों की मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ अनुराधा सक्सैना की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित हुई। इस अवसर पर सभी ग्राम साथिनों के काम काज की विस्तृत समीक्षा की गई। डॉ सक्सैना ने विभाग द्वारा संचालित शिक्षा सेतु योजना के सम्बंध में चर्चा करते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से ड्रॉप आउट बालिकाओं और महिलाओं को माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए नि:शुल्क पंजीयन एवं प्रवेश दिया जाता है तथा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल इसके लिए प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में दो बार परीक्षाएं आयोजित करवाता है। उन्होनें साथिनों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सभी पात्र किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को विशेष अभियान चलाकर इस योजना का लाभ दिलवाएं। सीडीपीओ संजय चेतानी ने बताया कि राज्य सरकार ने महिलाओंए बालिकाओं और छात्राओं को अचछी हेल्थ एवं हाइजीन की सुविधा प्रदान करने हेतु इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना शुरू की है, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पात्र महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन प्रदान किये जा रहे हैं। इस अवसर पर सुपरवाइजर हितेष शर्माए ब्लॉक कॉर्डिनेटर अंशुल श्रीवास्तव, चिमल लाल वर्मा, सुनिल यादव सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।