19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदहाल रास्तों पर जलभराव, आवागमन मुश्किल

श्रीमाधोपुर.. कस्बे के महात्मा गांधी महाविद्यालय के पास आम रास्ते पर भरे पानी से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी परेशान हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jun 02, 2023

बदहाल रास्तों पर जलभराव, आवागमन मुश्किल

बदहाल रास्तों पर जलभराव, आवागमन मुश्किल

श्रीमाधोपुर.. कस्बे के महात्मा गांधी महाविद्यालय के पास आम रास्ते पर भरे पानी से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी परेशान हो रहे हैं। कैलाश बिजारणियां व राकेश शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी महाविद्यालय में शेखावाटी विश्वविद्यालय का परीक्षा सेंटर है। महाविद्यालय के सामने आम रास्ते में भरे पानी के कारण परीक्षार्थी परेशान हो रहे हैं। परीक्षा के चलते परीक्षार्थी गंदे पानी में से होकर परीक्षा सेंटर तक पहुंच रहे हैं। प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने एक रोड व नाले का निर्माण किया है जो महाविद्यालय से पहले ही बनाकर छोड़ दिया गया, जिससे रास्ते में पानी भर जाता है। जिम्मेदार अधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश ढबास का कहना है कि जहां नाला बना है उस नाले के पानी का निकास इसी था जो एक निजी खातेदारी की जमीन में जा रहा था। वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रजत जैन का कहना है कि रास्ते में भरे जलभराव की निकासी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही पानी निकासी के प्रबंध का प्रयास करेंगे।