
Rajasthan weather update : राजस्थान में बदले मौसम के बीच किसी भी समय ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि आधा दर्जन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो 24 घंटे के भीतर मौसम फिर से बदलेगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी।
दो जिलों में ओलावृष्टि
मौसम विभाग की माने तो पिछले चार दिन से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार रात तक खत्म हो जाएगा। इस दौरान गुरुवार को भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और कुछेक स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। अगले कुछ घंटों की बात करें तो अलवर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, टोंक, दौसा, करौली में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस अवधि के दौरान जयपुर और अलवर जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की प्रबल संभावना जताई जा रही है। उधर, 10 से 12 मार्च तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है और तापमान 4 डिग्री तक उछाल मार सकता है।
अगले 24 घंटों में देश का मौसम
स्काईमेट वेदर की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में जारी बारिश और गरज के साथ बौछारें अब रुक जाएंगी। झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। जबकि पूर्वी असम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है।
13 से नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो एक और नए पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 13 व 14 मार्च से पुनः थंडरस्टॉर्म गतिविधियों में बढ़ोतरी व हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके चलते सप्ताहभर बाद फिर से मौसम में बदलाव दिखाई दे सकता है।
Published on:
09 Mar 2023 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
