16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां अचानक पलटा मौसम, आसमान में छाए घने बादल, बारिश से मौसम हुआ सुहावना

शेखावाटी अंचल में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार को सुबह मौसम का मिजाज बदल गया।

2 min read
Google source verification
weather change in shekhawati during summer live

LIVE : राजस्थान में यहां अचानक बदला मौसम, आसमान में छाए घने बादल, बारिश से मौसम हुआ सुहावना

सीकर.

शेखावाटी अंचल में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार को सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में घने बादल छा गए और कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे मौसम सुहावना हो गया। जहां हर रोज सुबह 7 बजे से सूर्य देव अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर देते है लेकिन बुधवार को सुबह से ही मौसम का रंग बदला हुआ है। आसमान में घने बादल छाए हुए है तो वहीं तेज बारिश के आसार भी बने हुए है। आसमान में बादलों की वजह से गर्मी से कुछ राहत मिली है। आपको बता दें शेखावाटी अंचल में पिछले कुछ दिनों से प्रचंड़ गर्मी अपना कहर बरपा रही है। मंगलवार को चूरू में 47.6 डिग्री पारे ने अंचलवासियों को झुलसा दिया। वहीं सीकर में 45.4 डिग्री तापमान के साथ मई माह का अंतिम सप्ताह सबसे गर्म रहा। तपन के कारण सुबह दस बजे ही हवाएं 12 किलोमीटर की रफ्तार से चली। दोपहर में लू के कारण अघोषित कफ्र्यू की स्थिति रही। तपन इतनी ज्यादा रही कि कूलर-पंखे जवाब दे गए। सडक़े तपने लग गई। गर्म हवाओं का असर बाजार में भी देखा गया। उमस ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया। आसमान से अंगारे बरसते देख जीव छांव का सहारा ढंूढऩे लग गए। देर रात तक शहर में लू के हालात बने रहे। अधिकतम तापमान में 1.8 की बढ़ोतरी हुई। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 45.4 और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा।

मरीजों की हालत खस्ता
तेज गर्मी के कारण एसके अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत खस्ता हो गई है। अस्पताल में डक्टिंग बंद होने के कारण दो दिन से मरीजों को दिन और रात में भी चैन नहीं मिल रहा है। हाल यह हो गया है कि अस्पताल में गर्म हवा फेंक रहे पंखों के कारण मरीजों को घर से पंखे लाने पड़ रहे हैं।