
सावधान! राजस्थान के 15 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
today rain alert in rajasthan सीकर. राजस्थान में मानसून आज पूरे शबाब पर रहने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश के 15 जिलों में भारी तथा चार जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में अनेक स्थानों पर बारिश हेागी। जो हल्की तो कहीं भारी गति से होगी।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज झुंझुनूं, चूरू व हनुमानगढ़ में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बूदी, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, नागौर, पाली व श्रीगंगानगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसी तरह राजस्थान के करौली, सवाई माधोपुर, टोंक व बीकानेर में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में होने वाली है बारिश
इधर, मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का तत्कालिक अलर्ट भी जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के सिरोही, भरतपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर व जयपुर जिलों मे आगामी देा से तीन घंटों मेंं मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ हल्की बरसात की संभावना है।
Published on:
26 Jul 2023 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
