सीकर. राजस्थान में तेज आंधी व बारिश के साथ ओलों का दौर फिर शुरू हो गया है। प्रदेश के शेखावाटी अचंल में देर रात तेज आंधी के साथ कुछ इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि हुई। अंचल के दांतारामगढ़ व लोसल सरीखे इलाकों में चने के आकार के ओले गिरे। वहीं, तेज हवाओं से कई पेड़ व होर्डिंग्ज उखड़ गए। मौसम विभाग के अनुसार आज भी अंचल के सीकर व चुरू सहित जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा व बारां में अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है।