
Monsoon Update: राजस्थान में आज से तीन दिन होगी भारी से अति भारी बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट
सीकर. राजस्थान में मानसून आज से फिर सक्रीय हो रहा है। इस दौरान भी कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी। जिससे एक बार फिर कुछ जिले जलमग्न नजर आ सकते हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जिसका असर कुछ जिलों में दिखना भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसनू की विदाई से पहले बंंगाल की खाड़ी में फिर कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। जो पश्चिमी-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस मौसमी तंत्र के प्रभाव से आगामी चार-पांच दिन राजस्थान में मानसून सक्रीय रहेगा। जिसका असर पूर्वी राजस्थान के जिलों में ज्यादा देखने केा मिलेगा। जहां जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। भरतपुर व कोटा संभाग में गुरुवार को कुछेक स्थानों पर अति भारी बारिश के साथ आगामी तीन दिन तक भारी बरसात की संभावना रहेगी।
झोंकेदार हवाओं के साथ होगी बारिश, पश्चिम में कम असर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश बादलों की गरज, बिजली की चमक व झोंकेदार हवाओं के साथ होगी। जिसकी गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रहेगी। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में बारिश का असर बेहद कम रहेगा। बीकानेर संभाग के उत्तरी व पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने नए मौसमी तंत्र के अनुसार आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो हल्की से मध्यम व भारी से अति भारी गति से होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर व अजमेर संभागों में अधिकांश तथा पश्चिमी राजस्थान में कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इनमें पूर्वी राजस्थान के बारां व सवाई माधोपुर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की झोंकेदार हवाओं, बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, करौली, धौलपुर व भरतपुर में भारी बरसात तथा अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी , चित्तौडगढ़़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक व उदयपुर में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बरसात होने के आसार हैं।
Published on:
22 Sept 2022 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
