
अभी- अभी: राजस्थान में 12 जुलाई तक होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
Latest weather news: सीकर. राजस्थान में बारिश का दौर अभी तीन दिन जारी रहेगा। इस दौरान खासतौर पर पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम तो कहीं कहीं भारी बारिश होगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी अभी दो दिन तक बरसात का दौर जारी रहने के आसार हैं। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ताजा अलर्ट जारी किया है। केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने व अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 24 घंटों तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है।
14 जुलाई से फिर सक्रीय हेागा बारिश (latest rain alert in rajasthan)
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 12 जुलाई के बाद मानसून की गतिविधि सुस्त हो जाएगी। जो करीब दो दिन तक सामान्य रहेगी। पर इसके बाद 14-15 जुलाई से प्रदेश में मानसून फिर सक्रीय होगा। जिसके असर से पहले पूर्वी राजस्थान में और बाद में पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी।
ये है मौसम तंत्र
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जो सतह से 4.5 किमी तक फैला हुआ है। मानसून ट्रफ लाईन आज जैसलमेर, अजमेर से होकर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है। इस मौसमी तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान में 12 जुलाई व पश्चिमी राजस्थान में सोमवार तक बारिश होगी।
Published on:
09 Jul 2023 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
