
Rajasthan Weather Forecast: सीकर में मंगलवार सुबह हल्की धुंध छाई रही और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे पहले शहर में रविवार सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर में तल्ख धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई। शाम को वातावरण सर्द होने लगा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया। इसी बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के 2 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन 2 जिलों में बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 8 और 9 नवंबर को राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। हालांकि उसके अलावा आगामी 7 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें : Weather Forecast: विंड पैटर्न बदलने से राजस्थान में बनेगा नया मौसम तंत्र, अगले 3 दिन बाद होने वाला है ऐसा
मैदानी इलाकों में भीलवाड़ा सर्द
बीते 24 घंटे में मैदानी इलाकों में भीलवाड़ा 15.8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा।
अलवर 17,
जोधपुर 18.2,
संगरिया 17.1,
डबोक 17,
सीकर में फतेहपुर 16.5 और
पिलानी में रात में पारा 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Published on:
06 Nov 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
