
weather news Rajasthan: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से मानसूनी मेघ अब हिमालय तराई क्षेत्र से वापस मैदानी इलाकों की ओर लौट रहे हैं। ऐसे में 23 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट में मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है। आईएमडी की ओर से 19 से 23 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार 19 अगस्त को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में कई इलाकों में वज्रपात के साथ-साथ मेघगर्जन भी होगा।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अलर्ट के अनुसार 20 अगस्त को राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में वज्रपात के साथ-साथ मेघगर्जन भी होगा। 21 अगस्त को 13 जिले, 22 अगस्त को 11 जिले और और 23 अगस्त को प्रदेश के 9 जिलों में वज्रपात के साथ-साथ मेघगर्जन होने की आशंका जताई गई है।
येलो अलर्ट मतलब खतरे की घंटी
खराब मौसम की आगामी स्थिति को बताने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी करता है। येलो अलर्ट एक तरह से खतरे की घंटी होती है। यानी मौजूदा स्थिति में खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आ सकती है, इसके लिए आप तैयार रहें।
Published on:
19 Aug 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
