1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alert: राजस्थान के दो जिलों में माइनस में पहुंचा पारा, अब बरसात के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

सीकर. राजस्थान में सर्दी ने फिर तेजी पकड़ ली है। प्रदेश के सीकर व चूरू जिले में आज तापमान फिर माइनस में दर्ज हुआ, जो चूरू में - 0.5 तथा फतेहपुर में -2.3 डिग्री से. दर्ज हुआ

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jan 27, 2023

Alert: राजस्थान के दो जिलों में माइनस में पहुंचा पारा, अब बरसात के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

Alert: राजस्थान के दो जिलों में माइनस में पहुंचा पारा, अब बरसात के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

सीकर. राजस्थान में सर्दी ने फिर तेजी पकड़ ली है। प्रदेश के सीकर व चूरू जिले में आज तापमान फिर माइनस में दर्ज हुआ, जो चूरू में - 0.5 तथा फतेहपुर में -2.3 डिग्री से. दर्ज हुआ। शीतलहर के साथ गिरे पारे ने अंचल में सर्दी को अचानक तेज कर दिया। ठंड से बचने के लिए लोग देर तक रजाई में दुबकने के साथ जहां- तहां हीटर व अलाव का सहारा लेते दिखे। सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। हालांकि दिन चढऩे के साथ धूप खिलने से सर्दी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन नश्तर सी चुभती नम हवाएं दिन में भी सता रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार से मौसम में फिर बदलाव होगा। इस दौरान बरसात के साथ कई जिलों में ओलावृष्टि भी होगी।

बरसात के साथ गिरेंगे ओले
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में शनिवार से फिर बदलाव होगा। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने से 28 से 30 जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड सरीखे पहाड़ी इलाकों में मध्यम गति की बरसात व बर्फबारी होगी। इस विक्षोभ के असर से राजस्थान में हल्के तूफान व गरज के साथ बरसात होगी। उत्तरी व पश्चिमी जिलों में कई जगह ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।

इन जिलों में रहा कम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार सीकर व चूरू के अलावा प्रदेश में सबसे कम तापमान बीकानेर 1.9, पिलानी 2.7, संगरिया हनुमानगढ़ 2.0, करौली 2.0 डिग्री, फलौदी 2.8 डिग्री तथा टोंक वनस्थली में 3.8 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा अधिकांश स्थानों पर तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है।