22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather: शेखावाटी में फिर गिरा पारा, बढ़ा ठंड का असर

सीकर. राजस्थान में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ व स्थानीय मौसमी तंत्र की वजह से तापमान बढ़- घट रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Nov 20, 2022

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन।

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन।

सीकर. राजस्थान में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ व स्थानीय मौसमी तंत्र की वजह से तापमान बढ़- घट रहा है। जिसका असर आगामी दिनों में भी जारी रहने के आसार हैं। इस बीच प्रदेश के शेखावाटी इलाके में बाछल छंटने के साथ तापमान में फिर बढ़ोतरी हो गई। यहां फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में रविवार का न्यूनतम तापमान दो डिग्री लुढ़ककर छह डिग्री दर्ज हुआ। नम हवाओं के साथ गिरे पारे से अंचल में सर्दी का असर आज फिर बढ़ा हुआ महसूस हुआ।

एक सप्ताह तक शुष्क रहेगा मौसम
इधर, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक बरसात की संभावना नहीं है। एक सप्ताह तक प्रदेश का मौसम शुष्क ही रहेगा। जिसमें तापमान में भी विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। पारा दो से तीन डिग्री उतार- चढ़ाव ले सकता है।

मजबूत पश्चिमी से होगी ठंड
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार भी उतरी भारत में फिलहाल तेज ठंड के आसार नहीं है। क्योंकि ऐसा कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ निकट भविष्य में नहीं दिख रहा जो हिमालय की पहाडिय़ों में तेज बर्फबारी करे। ऐसे में करीब एक सप्ताह तक मौसम में विशेष परिवर्तन आने की संभावना नहीं है। लिहाजा बादलों की आवाजाही के बीच तापमान में हल्के उतार- चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।

ओस ने बढ़ाई नमी
इधर, शेखावाटी में ओस गिरने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। अंचल के कई इलाकों में इस दौरान ओस की बूंदे फसलों पर गिरी दिखाई दी। ओस से हवा में भी सुबह सुबह नमी बढ़ी रही। जिससे ठंड का असर बढ़ा हुआ रहा। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहने रहे।