20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather: राजस्थान में शुरू हुआ सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, फतेहपुर में 3.8 डिग्री पहुंचा पारा

सीकर. राजस्थान के शेखावाटी इलाके में सर्दी अब सितमगर हो गई है। अंचल में लगातार गिर रहा न्यूनतम तापमान बुधवार को फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में लुढ़कते हुए 3.8 डिग्री पहुंच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Nov 23, 2022

 शीतलहर बढ़ाएगी जाड़े का असर।

शीतलहर बढ़ाएगी जाड़े का असर।

सीकर. राजस्थान के शेखावाटी इलाके में सर्दी अब सितमगर हो गई है। अंचल में लगातार गिर रहा न्यूनतम तापमान बुधवार को फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में लुढ़कते हुए 3.8 डिग्री पहुंच गया। जिसका असर खेतों से लेकर जन जीवन तक देखने को मिला। खेतों में ओस की बूंदे जमी हुई दिखी, तो जन जीवन ठिठुरता नजर आया। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लदे होने के साथ जहां-तहां आग जलाकर तपते भी नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार अंचल में सर्दी का सितम आगे और बढऩे की संभावना है।

कोहरे के साथ पड़ी ओस
शेखावाटी में तापमान में गिरावट के साथ कोहरे व ओस गिरने का क्रम भी बुधवार को जारी रहा। फतेहपुर, नीमकाथाना, धोद सहित कई इलाकों में इस दौरान दृश्यता में कमी के साथ फसलों पर ओस की बूंदे देखने को मिली।

मौसम साफ रहने से गिरेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी अंचल सहित प्रदेश में तापमान गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इसकी वजह आगामी दिनों में मौसम का साफ रहने के साथ उत्तरी पश्चिमी हवाओं का चलना है। जो आगामी पांच से सात दिन तक जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होता नहीं दिख रहा। ऐसे में प्रदेश में बादल व बरसात की संभावना नहीं होने से तापमान में बढ़ोत्तरी की निकट भविष्य में कोई संभावना नहीं है। बल्कि, मौसम साफ रहने से तापमान में गिरावट ही जारी रहेगी।

जल्द जमाव बिंदू छू सकता है पारा
मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ होने से शेखावाटी सहित प्रदेशभर में पारा नीचे गिर रहा है। इसका असर माउंट आबू जैसे ऊंचाई वाले स्थानों व शेखावाटी में ज्यादा देखने को मिल रहा है। मौसम की शुष्कता को देखते हुए शेखावाटी में एक से दो सप्ताह में ही पारा जमाव बिंदू के पास पहुंच सकता है।