
Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश दर्ज हो रही है। उधर, मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर हल्के से मध्यम दर्जे और कुछ जगह तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ ही प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ गया है। शेखावाटी की बात करें तो बारिश और ओलावृष्टि के बाद रात और सर्द हो गई। पश्चिमी विक्षोभ का असर 10 नवंबर तक रहेगा और इसी के साथ रात के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है। ऐसे में शेखावाटी में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज होगा।
यूं बदला शेखावाटी में मौसम का मिजाज
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही शेखावाटी में मौसम का मिजाज बदल चुका है। बीते 24 घंटे की बात करें तो कोहरा, बादल, बारिश और ओलावृष्टि ने हवाओं को और सर्द कर दिया है। जिले की बात करें तो बुधवार को श्रीमाधोपुर इलाके के लिसाडिय़ा व कोलवा तथा खाटूश्यामजी इलाके के कई गांवों में ओलावृष्टि हुई, जिसके चलते सब्जी की फसलों का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर दस नवम्बर तक रहेगा।
राजस्थान की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के दौरान गंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उधर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद मौसम फिर से बदलेगा। उधर, प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं।
भारी बारिश की चेतावनी
स्काईमेट वेदर की माने तो अगले 24 घंटे के भीतर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश संभव है। उधर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना जताई जा रही है। जबकि हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में छिटपुट हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहेगा।
Published on:
09 Nov 2022 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
