
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में सोमवार से मानसून सक्रिय होगा। मौसम केन्द्र की ओर से पांच संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन का क्षेत्र रविवार को कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है जो वर्तमान में ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है।
मानसून ट्रफ लाइन भी अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है। वह जैसलमेर , कोटा से गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में सोमवार और मंगलवार को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। कोटा , उदयपुर , जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश (Heavy Rain Alert) , 23 जुलाई को एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इधर, पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। जोधपुर में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, भीलवाड़ा में 33, चित्तौडगढ़ में 16, एरिन रोड 16, अंता बांरा में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में भी रविवार सुबह कई इलाकों में बारिश हुई।
हाड़ौती अंचल में रविवार को मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। कोटा में गर्मी व उमस ने आमजन को सताया। झालावाड़ जिले में जोरदार बारिश हुई। अकलेरा में एक एमएम बारिश दर्ज गई। यहां 20 मिनट तेज बारिश हुई। अकलेरा क्षेत्र के सरड़ा गांव, चौमहला, गंगधार, पनवाड़, पिड़ावा में आधा घंटे जोरदार तेज बारिश हुई। बूंदी शहर में दिनभर उमस व गर्मी से परेशान रहे। शाम करीब सात बजे मध्यम दर्जे की बरसात हुई। बीस मिनट तक बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
इधर, चंबल व पार्वती नदियों के कैचमेंट एरिया में हुई जोरदार बरसात के चलते रविवार सुबह दोनों नदियां उफान पर आ गई। खातौली क्षेत्र की कैथूदा ग्राम पंचायत के चंबल झरेर पुल पर एक फीट पानी की चादर चलने के कारण खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग दिनभर बंद रहा। खातौली थानाधिकारी बन्नालाल जाट ने बताया कि आमजन को नदी की ओर जाने के साथ ही सड़क मार्ग पर बेरिकेडिंग कर दी गई व वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें : चम्बल नदी के उफान से खातौली-सवाई माधोपुर सड़क मार्ग बंद
राज्य में आठ जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। इसमें सबसे अधिक तापमान 44 डिग्री फतेहपुर में रेकॉर्ड किया गया। वहीं, संगरिया में 40.4, गंगानगर में 42.3, चूरू में 42.4, बीकानेर में 41.6, फलोदी में 40.8, जैसलमेर में 40.6, पिलानी में 40.3 डिग्री दर्ज किया गया।
Updated on:
21 Jul 2024 08:57 pm
Published on:
21 Jul 2024 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
