23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

latest alert: राजस्थान में दो दिन और होगी भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट

rajasthan weather forecast: सीकर. रास्थान में बिपरजॉय का असर अभी दो दिन और रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 19, 2023

Weather alert: राजस्थान में दो दिन और होगी भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट

Weather alert: राजस्थान में दो दिन और होगी भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट

weather update: Heavy rain will occur in Rajasthan for two more days: सीकर. रास्थान में बिपरजॉय का असर अभी दो दिन और रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने ताजा अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आगामी दो दिन तक प्रदेश के पांच जिलों में 30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश को लेकर केंद्र ने ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।

यहां दो दिन होगी बारिश (Rain alert in rajasthan)
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मंगलवार के लिए राजस्थान के बारां, कोटा व सवाई माधोपुर जिले में बहुत तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर की प्रति घंटे की गति वाली हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि बूंदी में 40 से 50 तथा झालावाड़ व टोंक में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को बारां, झालावाड़ व कोटा में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मुताबिक इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवाओं के साथ हल्की से मध्यम व कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं।

24 घंटे में यहां सबसे ज्यादा बारिश
इससे पहले प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश पाली के देसूरी में हुई। यहां 38 सेमी बारिश हुई। इसके बाद सिरोही के शिवगंज में 35, टोंक के नागरफोर्ट में 31 तथा सुमेरपुर सीनियर में 28 सेमी बरसात दर्ज हुई।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग