
राजस्थान में 48 घंटे बाद आने वाली है बारिश, यहां होगी झमाझम
rajasthan weather forecast: सीकर. राजस्थान में बारिश का दौर फिर लौटने वाला है। 48 घंटे बाद प्रदेश में बादल घिरने शुरू हो जाएंगे। जो हल्के तो कहीं मध्यम गति से बरसना शुरू हो जाएंगे। बारिश ये गतिविधि 15 सितंबर तक जारी रहेगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने संभावना जताई है।
आज बनेगा कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र (Cyclonic Circulation) बना हुआ है। इसके प्रभाव से सोमवार को एक कम दबाव का क्षेत्र (Low pressure area) बनने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में दिनांक 6-7 सितंबर से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। बारिश की ये गतिविधियां पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 8 से 15 सितंबर के दौरान भी जारी रहने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान में यहां होगी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर से छुटपुट स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। हालांकि बारिश का असर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहेगा।
सितंबर के तीसरे सप्ताह में भी होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में बारिश का असर 15 सितंबर बाद भी जारी रह सकता है। सितंबर के तीसरे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के कुछ भागों में मानसून गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
Published on:
04 Sept 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
