
सीकर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम में ठंडक ला दी है। कई जिलों में हुई बारिश से तापमान में भी दो से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में फिर बारिश की संभावना जताई है। केंद्र के अनुसार हिमालय क्षेत्र में बुधवार को फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे प्रदेश में दो दिन बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में बारिश का असर बुधवार व गुरुवार दो दिन रहेगा। इस दौरान बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर तथा गुरुवार को बीकाने के अलावा पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में बारिश होने के आसार है। जिलों की बात करें तो बुधवार को बीकानेर संभाग के श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। जबकि गुरुवार को श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ के साथ प्रदेश के बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, दौसा व भरतपुर जिलों में भी कहीं- कहीं बारिश होने की संभावना है।
इससे पहले प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार को भी बारिश दर्ज हुई। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बीकानेर में 13 एमएम दर्ज हुई। इसी तरह झुंझुनूं के पिलानी में भी 0.1 एमएम बारिश हुई। वहीं, चित्तोड़गढ़ व डूंगरपुर प्रदेश के सबसे गर्म जिले रहे। यहां अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से. दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा रहा।
इस बीच सीकर का फतेहपुर इलाका सोमवार को सबसे ठंडा रहा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार यहां न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्ल्सयस दर्च हुआ। केंद्र के अनुसार इस दौरान राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 35 से 85 प्रतिशत के बीच रही।
Updated on:
17 Mar 2025 07:53 pm
Published on:
17 Mar 2025 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
