
अभी- अभी: राजस्थान में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी, सभी जिलों में होगी बरसात
weather update very Heavy rain alert issued in Rajasthan just now. सीकर. राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अभी- अभी अपडेट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार आज राजस्थान के तीन जिलों में अतिभारी तथा 13 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के बाकी जिलों में भी मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया है।
ये जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज बारां, झालावाड़ व कोटा में मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ अति भारी बरसात की संभावना है। इस संबंध में केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि येलो अलर्ट के अनुसार अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक व उदयपुर में भारी तथा भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, व श्रीगंगानगर में हल्की बरसात होने के आसार हैं।
कल भी भारी से अति भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार तेज बारिश का दौर राजस्थान में गुरुवार को भी जारी रहेगा। इस संबंध में अजमेर, बारं, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा और टोंक जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जोधपुर, नागौर व पाली में भारी और बाकी सभी जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज 24 जिलो में हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा, अजमेर, करौली, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, सीकर, प्रतापगढ़, जयपुर, उदयपुर, झालावाड़, राजसमंद, भरतपुर, सिरोही, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू, जोधपुर, जालौर व बीकानेर जिलों के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई है। बारिश की गति कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं तेज रही।
Updated on:
28 Jun 2023 05:26 pm
Published on:
28 Jun 2023 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
