20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखावाटी में आज दिनभर बारिश का अलर्ट, कल साफ रहेगा मौसम

नीमकाथाना में तीन इंच बारिश, कई क्षेत्रों नाले उफान परनवलगढ़ रोड फिर बनी नहर

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Jul 29, 2023

सीकर शहर में एक घंटे में एक इंच बारिश

सीकर शहर में एक घंटे में एक इंच बारिश

जिलेभर में शनिवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। सीकर शहर में शनिवार सुबह एक घंटे में लगभग एक इंच बारिश हो गई। मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य होने से मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है। शेखावाटी में बीती रात से मौसम बदल गया। जबकि नीमकाथाना क्षेत्र में तीन इंच बारिश हुई है। शहर में बारिश की वजह से दिनभर जाम के हालात बने रहे। जबकि नवलगढ़ रोड जलभराव की वजह से फिर नहर बन गई। खंडेला में बीती रात सर्वाधिक बारिश 36 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे तक इस प्रकार का ही मौसम रहेगा। बारिश के कारण नमी की मात्रा शत प्रतिशत तक पहुंच गई और अधिकतम तापमान में करीब साढ़े चार डिग्री की गिरावट आई। रुक-रुक कर बारिश का क्रम देर रात तक जारी रहा।

आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। रविवार को मौसम शुष्क रहेगा। एक अगस्त से फिर से बारिश का यलो अलर्ट है। राजस्थान उत्तर पश्चिम में उत्तर पूर्व भागों में हल्की से माध्यम जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।


सुबह आठ बजे तक दर्ज बारिश मिमी में
खंडेला- 46
नीमकाथाना- 35
पाटन- 25
दांतारामगढ- 25
रामगढ शेखावाटी- 24
श्रीमाधोपुर- 20
लोसल- 15
ग्रामीण- 12
लक्ष्मणगढ 9
पलसाना- 9
फतेहपुर- 8
सीकर- 4
नेछवा- 3
धोद- 2