11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर से सीकर तक स्वागत का सिलसिला

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नागा बोले, कार्यकर्ताओं के दम पर मजबूत होगी एनएसयूआई

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Suresh Sharma

Jul 21, 2021

जयपुर से सीकर तक स्वागत का सिलसिला

जयपुर से सीकर तक स्वागत का सिलसिला

सीकर. एनएयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा का विभिन्न संगठनों की ओर से मंगलवार को जयपुर से सीकर तक जोरदार स्वागत किया। सरगोठ सीमा पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश झीगर की अगुवाई में युवाओं की टोली ने स्वागत किया। इस दौरान रींगस, पलसाना, अखेपुरा टोल, रानोली, रामू का बास तिराहा, गोकुलपुरा तिराहा, सर्किट हाउस, बस डिपो तिराहा, बजरंग कांटा, कल्याण सर्किला, जाट बाजार सहित कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इधर, नागा के पैत्तृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी का भी स्वागत किया। इस मौके पर सरपंच संघ धोद के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल ज्याणी, धर्मेन्द्र गिठाला, सांवरमल मुवाल, राजेन्द्र गोरा, मनोज ढाका, वेदप्रकाश कृष्णिया, रोहित बठोठ, सुरेन्द्र गुर्जर, राहुल महला, गोपाल कच्छावा, राकेश शर्मा, सुरेंद्र भास्कर, हंसराज खींचड, यूथ कांग्रेस झुंझुनूं जिलाध्यक्ष सुधींद्र मूंड, जीत सुंडा, अजय घासिल सहित कई लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नागा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता के दम पर एनएसयूआई को मजबूत किया जाएगा।
सेवादल ने किया स्वागत
एनएसयूआई के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा का मंगलवार को सीकर आगमन पर सेवादल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिला कांग्रेस सेवादल महासचिव बर्मन सिहाग ने बताया की अखेपुरा टोल पर सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटड़ ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नागा को सूत की माला,कांग्रेस का दुपट्टा और गांधी टोपी पहनाकर स्वागत किया। रींगस में ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र दंबीवाल व खंडेला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल मांडिया के नेतृत्व में तथा जमनालाल बजाज सर्किल पर सीकर ब्लॉक अध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिला सेवादल सचिव अंकुर बहड़, जितेंद्र भोजासर, जिला संयुक्त सचिव आनंद सिंह चौहान, जिला ध्वजा प्रभारी इदरीस चौहान, राजकुमार पारीक, ओमप्रकाश पंवार, मोहम्मद रफीक मुगल, दिनेश शर्मा बठोठ, पार्षद अनिल बिजारनियां, मोहम्मद फारुख, सुरेश पारीक, वसीम खान सहित काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मोरदिया ने भी किया स्वागत
एनएसयूआई के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नागा का युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव महेश मोरदियाके नेतृत्व में अखेपुरा टोल प्लाजा के पास केक काटकर स्वागत किया गया। इस दौरान धोद सरपंच अमर सिंह, नानी सरपंच मोहन बाजिया, रामचंद्र भूकर सेवा, जाचास सरपंच राजकुमार, सुरेश बाड़लवास, राकेश जाट, गणेश काबरा, सुरेंद्र भूमा, विकास सिनोलिया, रामचंद्र मेघवाल आदि मौजूद रहे।