
पटाखे चलाने पर टोका तो युवकों ने किया जानलेवा हमला, दो हताहत
राजस्थान के सीकर जिले में पटाखे चलाने से मना करने पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आतिशबाजी के लिए मना करने पर पड़ौसियों ने पीड़ित व उसके भांजे पर लाठियों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें चोट आने पर उन्हें अस्पताल भर्ती कराना पड़ा। इस संबंध में शहर के वार्ड 18 के स्वामियों का मोहल्ला निवासी संजय पुत्र कन्हैयालाल स्वामी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया कि 10 नवंबर को शाम करीब सात बजे वह अपने घर के सामने खड़ा था। तभी सामने वाले मकान पर चिंकू लोहे की राड में पटाखे डालकर चला रहा था। हादसे के डर से उसने उसे पटाखे दूर जाकर चलाने की बात कही तो वह भड़क गया। इसके बाद वह, शिव, मांगीलाल और चीनू के साथ उसकी तरफ दौड़कर आया और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। आरोप है उन्होंने लाठियों से मारपीट कर उसे नीचे पटक दिया। चिंकू ने लोहे पतास से उसके सिर पर चोट मारी।
ये देख उसका भांजा लोकेश दौड़कर उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से नजदीकी लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। रिपोर्ट में बताया कि घटना में घायल होने पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जिसके चलते रिपोर्ट लिखाने में देरी हो गई। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
13 Nov 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
