
anuradha chaudhary
Anuradha Chaudhary Love Story: अपराध की दुनिया में लेडी डॉन के नाम से फेमस अनुराधा चौधरी की अपराध में आने की कहानी काफी दिलचस्प है। कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ शादी का कार्ड वायरल होने के बाद लेडी डॉन अनुराधा का नाम फिर चर्चाओं में आ गया है।
राजस्थान के सीकर में पीडब्लूडी विभाग मे एईएन के घर पैदा हुई अनुराधा के सिर से बचपन में ही मां का साया उठ गया था। पढ़ाई में तेज अनुराधा ने बीसीए की डिग्री ली। जिसके बाद दीपक नाम के युवक से शादी के बाद शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना शुरू किया। पहले उससे खूब प्रॉफिट कमाया लेकिन धीरे-धीरे वो कर्जे में डूबने लगी। कर्जे को उतारने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा जिसके कारण पति ने उसका साथ छोड़ दिया। जिसके बाद वह आनंदपाल की गैंग में शामिल हुई और उसकी महिला मित्र भी रही।
यह भी पढ़ें : जबरदस्त वायरल हो रहा राजस्थान की इस 'लेडी डॉन' का कार्ड, फेरे लेने जेल से आएगा कुख्यात गैंगस्टर दूल्हा
आनंदपाल को इंग्लिश बोलना उसी ने सिखाया और उसका पहनावा भी बदलवा दिया था। जिसके बदले में आनंदपाल ने अनुराधा को AK-47 चलाने में माहिर कर दिया। आंनदपाल के एनकाउंटर के बाद काफी समय तक उसकी गैंग को भी संभाला। जिसके बाद पुलिस की गिरफ्तारी में वह काला जेठड़ी के संपर्क में आई और अब दोनों शादी करने की तैयारी में है।
शादी के फंक्शन 10 मार्च को शुरू होंगे और 12 मार्च को बारात प्रस्थान करेगी। इन दोनों की शादी पर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली पुलिस की नजर रहेगी।
Updated on:
06 Mar 2024 03:50 pm
Published on:
06 Mar 2024 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
