
राहुल की सभा से भाजपा और देवेन्द्र की सभा से राठौड़ रहे गायब
लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू होने के साथ ही जिले की राजनीति के रंग बदल गए हैं। महाशिवरात्रि पर पर शुक्रवार को जिले में दो स्थानों पर राजनीतिक कार्यक्रम हुए। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझडि़या ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के नाम पर समर्थकों ने ताकत दिखाई। वहीं टिकट कटने के बाद नाराज चल रहे सांसद राहुल कस्वां ने सादुलपुर में अपने आवास पर समर्थकों की भीड़ एकत्र कर शक्ति प्रदर्शन किया। खास बात यह रहीं कि अपने घर पर की गई राहुल की सभा में भाजपा का एक भी झंडा बैनर नजर नहीं आया। राहुल ने सभा में ना तो भाजपा छोड़ने की बात कहीं और ना ही कांग्रेस में जाने का सीधा संकेत दिया। हालांकि यह कहकर मौजूद लोगों को चौका दिया कि ...जो पकड़ा है जनता का हाथ अब नहीं छोड़ेंगे उनका साथ...।
राठौड़ पर तंज...जयचंदों के बीच रहने वाले जयचंद
राहुल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ पर तंज सकते हुए कहा कि ...मैं सोचता था, पार्टी किसी व्यक्ति की नहीं, समूह की होती है। लोग बैठे हैं, वो न्याय करेंगे, लेकिन वो गलत था। 'जयचंदों के बीच रहने वाले जयचंद, अब जयचंदों की बात करते हैं। लोग इसे विधानसभा चुनाव में हार के बार राजेन्द्र राठौड़ की ओर से चूरू की सभा में दिए गए बयान से जोड़कर देख रहे हैं। राठौड़ ने अपनी हार का कारण जयचंदों को बताया था।
राहुल ने जनता से मांगा दो दिन का समय
टिकट कटने के बाद सादुलपुर आ रहे सांसद राहुल कस्वा को समर्थक लसेड़ी टॉल नाके से काफिले के रूप में अगवानी कर घर लाए। दोपहर तीन बजे हुई सभा में राहुल पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया। इस पर राहुल कस्वां ने दो दिन का समय मांगा और कहा कि हम सबको मिलकर लड़ना है। यह चुनाव अब राहुल कस्वां का नहीं रहा। यह चूरू लोकसभा क्षेत्र की जनता का चुनाव है।
भाजपा ने दिखाई एकजुटता, पूनिया की एंट्री
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझडि़या के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान हुई सभा में भाजपा ने एकजुटता दिखाई। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत भी आए। दोनों ने झाझडि़यां को लेकर अपनी गारंटी भी दी। इस दौरान लोगों में चर्चा रही की चूरू मुख्यालय पर पार्टी के इनते बड़े कार्यक्रम में पहली बार राजेन्द्र राठौड़ अनुपिस्थत रहे हैं।
Published on:
09 Mar 2024 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
