25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हे भगवान : सात दिन पहले पति का छूटा साथ , सदमे में पत्नी ने तोड़ा दम, नन्ही सी मासूम हो गयी अनाथ

सोमवार को उसकी तबियत बिगड़ गई तथा सदमे से ब्लड प्रेशर बढ़ गया और सर्जरी के लगे टांकों से खून बहने लगा

2 min read
Google source verification
sandeep somani and wife priyanka


श्रीमाधोपुर. सात दिन पहले सडक़ दुघर्टना में हुई पति की मौत का सदमा पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाई और पत्नी ने भी मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। कस्बे के युवा संदीप सोमानी की 27 मार्च की रात रोडवेज बस से उतरते समय बस के पिछले टायर के नीचे आने से मौत हो गई थी। संदीप की पत्नी प्रियंका गर्भवती थी और जयपुर के जनाना अस्पताल में भर्ती थी। उसे पति की मौत के बारे में जानकारी नही दी गई थी। पति की मौत के दूसरे दिन ही अस्पताल में सीजेरियन ऑपरेशन के बाद उसने एक पुत्री को जन्म दिया था। होश में आने के बाद पति के नही आने पर वह बार-बार पति से मिलने की जिद कर रही थी। सोमवार को उसकी तबियत बिगड़ गई तथा सदमे से ब्लड प्रेशर बढ़ गया और सर्जरी के लगे टांकों से खून बहने लगा। मंगलवार सुबह आठ बजे दम तोड़ दिया।


आंसूओं से धुले मेहंदी रचे हाथ, शादी के 19 दिन बाद पति की मौत, ऐसे छूटेगा दोनों का साथ किसी ने सोचा तक नहीं था


देर रात इंटरनेट सेवा शुरू हुई तो मिली राहत
सीकर. दो दिन बाद इंटरनेट सेवा शुरू हुई तो जिलेवासियों ने राहत की सांस ली। जिलेभर में मंगलवार देर रात इंटरनेट सेवा शुरू हो गई। नीमकाथाना सहित जिलेभर में भारत बंद के बाद स्थिति सामान्य होने पर जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर पाबंदी की अवधि नहीं बढ़ाई। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों ने सेवा शुरू कर दी। इस वर्ष यह दूसरा मौका है जब जिले में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाई गई। गौरतलब है कि सोमवार को भारत बंद के दौरान कई स्थानों पर बंद समर्थकों के पथराव आगजनी करने के बाद जिला कलक्टर ने इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी। दो दिन तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, मंगलवार को लोग दिनभर कलक्ट्रेट सहित अन्य कार्यालयों में फोन कर इंटरनेट सेवा शुरू होने की जानकारी जुटाते रहे।