scriptशेखावाटी अंचल मे शीत लहर प्रकोप से छूटी धूजणी, सर्दी ने बुना ‘जाल’…. | winter increase in shekhawati | Patrika News
सीकर

शेखावाटी अंचल मे शीत लहर प्रकोप से छूटी धूजणी, सर्दी ने बुना ‘जाल’….

मावठ के बाद शेखावाटी अंचल में हाड कंपकपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार रात को गलन बढऩे से बुधवार सुबह बादलवाही, धुंध और हवा की जुगलबंदी

सीकरDec 14, 2017 / 02:28 pm

vishwanath saini

sikar
सीकर. मावठ के बाद शेखावाटी अंचल में हाड कंपकपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार रात को गलन बढऩे से बुधवार सुबह बादलवाही, धुंध और हवा की जुगलबंदी ने सितम ढहाया। कड़ाके की सर्दी ने लोगों की धूजणी छूटा दी। न्यूनतम पारे में करीब पांच डिग्री की गिरावट होने से लोगों के हाथ-पैर सुन्न हो गए। गर्म कपड़े पहनने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली।
धुंध के कारण सुबह वातावरण में नमी की मात्रा 92 फीसदी रही। नन्हें बच्चे कंपक पाते स्कूल पहुंचे। सर्दी के कारण दुपहिया वाहन चालक खासे परेशान रहे। सर्दी बढ़ जाने से शाम को शहर के मूंगफली व गजक के ठेलों पर लोगों की भीड़ रही। शाम को सूरज छुपने के साथ ही सर्दी के तेवर फिर तेज हो गए।
सुबह देर तक छाया कोहरा

कोहरे की चादर और ओस ने बीती रात से ही अंचल को पूरी तरह ढक लिया। सुबह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा। राजमार्गों पर वाहनों की लाइट जलानी पड़ी। खेतों व मेड़ों पर सुबह आठ बजे तक ओस की बूंदे नजर आई। फतेहपुर केन्द्र पर न्यूनतम तापमान 5.2 व अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Sikar / शेखावाटी अंचल मे शीत लहर प्रकोप से छूटी धूजणी, सर्दी ने बुना ‘जाल’….

ट्रेंडिंग वीडियो