
winter season good morning images and update
सीकर/फतेहपुर. मौसम के तेवर कभी ढीले व तीखें तेवरों के बीच रविवार को तापमान फिर से माइनस के पास पहुंच गया। जिससे क्षेत्र में सर्दी का दौर बना हुआ है। फतेहपुर में तापमान माइनस 0.8 डिग्री दर्ज किया गया। दो दिन तापमान अधिक रहने के बाद रविवार को फिर माइनस में होनें के कारण गलन भरी सर्दी ने फिर से लोगों को परेशान कर दिया। रविवार को भी फतेहपुर में घना कोहरा छाया रहा। कड़ाके की सर्दी से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ।
हालांकि दिन में धूप खिलने से मामूली राहत रही लेकिन सर्द हवा के कारण शाम होते ही ठिठुरन बढ़ गई। 10 मीटर दूर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। हाइवे पर जो वाहन चल रहे हैं वो भी लाइट जलाकर चल रहे हैं। कड़ाके सर्दी के बीच यात्री भी बसों का इंतजार करते रहे व अलाव का सहारा लेते रहे। अब कुछ दिन तक कड़ाके की सर्दी का असर बना रहेगा।
हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने लोगों को ठिठुराकर रख दिया। मध्यम गति से चल रही सर्द हवा ने लोगों को ऊनी कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद भी बाजारों में चहल-पहल कम रही। सर्द हवाओं के कारण दिनभर सर्दी का दौर बना रहा। मौसम विशेषज्ञ का कहना हैं कि आगामी दिनों में तापमान और भी कम हो सकता हैं। वही अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया।
Published on:
08 Jan 2018 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
